जेयू के न्यूरोसाइंस भवन के एसी में हुए विस्फोट से लगी आग, मुश्किल से काबू पाया

R. S. Mehta
1 Min Read

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के न्यूरोसाइंस विभाग में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग विभाग में लगे एक एसी में विस्फोट होने से लगी है।आग के लगते ही पूरे कैंपस को खाली करा लिया गया है। न्यूरो साइंस विभाग के पहले व दूसरे फ्लोर पर आग लगी है। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

घटनाक्रम के मुताबिक जेयू के न्यूरोसाइंस विभाग में सुबह अचानक एसी में विस्फोट हो गया। जिसकी वजह से आग लग गई। देखते देखते ही आग की लपटों ने पहले व दूसरे फ्लोर को चपेट में ले लिया।

हालांकि इस दौरान न्यूरो साइंस कैंपस को खाली करा लिया गया और फायर अमले को बुला लिया गया। आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर जेयू प्रशासन के सभी अफसर पहुंच गए हैं। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment