सर्दियों में फेसवॉश से रूखी हो जाती है स्किन तो इन चीजों से धोएं चेहरा

R. S. Mehta
3 Min Read

सर्दी के दिनों में त्वचा शुष्क हवाओं की वजह से रूखी होने लगती है और कुछ लोगों को पहले से ही ड्राई स्किन की समस्या होती है. ऐसे में फेसवॉश से चेहरा धोने के बाद काफी रूखा दिखाई देने लगता है. ऐसे में कुछ नेचुरल चीजों से आप चेहरा धो सकते हैं. इससे चेहरे पर रूखापन होने की समस्या से तो बचा ही जा सकता है. इसके अलावा कई स्किन प्रॉब्लम (टैनिंग, पिंपल्स, अनईवन स्किन टोन और डल चेहरा) भी दूर होती हैं. आप भी उन लोगों में से हैं जिनका चेहरा किसी भी फेस वॉश से धो लिया जाए तो स्किन रूखी दिखाई देने ही लगती है. जान लें कि इसके अलावा किन नेचुरल चीजों से चेहरा साफ किया जा सकता है.

ड्राईनेस बढ़ने की वजह से त्वचा काफी खिंची-खिंची महसूस होने लगती है, इसके अलावा जरा सा खुजलाते ही स्क्रेच बनने का डर भी रहता है. वहीं चेहरा काफी डल दिखाई देता है. तो चलिए जान लेते हैं कि आप स्किन को हाइड्रेट बनाए रखने और रूखेपन से लड़ने के लिए किन चीजों से फेस वॉश कर सकते हैं.

बेसन दूध और गुलाबजल

दूध में क्लींजिंग गुण होते हैं तो वहीं बेसन डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने का काम करता है, वहीं दूध और गुलाब जल चेहरे में नमी भी बनाए रखने का काम करते हैं. फुल क्रीम मिल्क में थोड़ा सा बेसन और गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे अपने चेहरे पर 5 मिनट रखें और मसाज करके चेहरा धो लें.

बेसन और दही

बेसन और दही भी बढ़िया फेस वॉश का काम कर सकते हैं. दोनों ही इनग्रेडिएंट में स्किन को क्लीन करने के गुण हैं तो वहीं दही त्वचा को नमी भी देगा और ड्राईनेस को कम करेगा. इसके लिए दही और बेसन को साथ में मिला लें, चाहे तो चुटकी भर हल्दी भी मिलाई जा सकती है, लेकिन ज्यादा हल्दी न मिलाएं, नहीं तो त्वचा पीली नजर आ सकती है. इन इनग्रेडिएंट्स को मिलाकर चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए दो मिनट लगाकर रखें और फिर पानी से चेहरा धो लें.

एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद रहती है, लेकिन सिर्फ इसे लगाने से त्वचा ड्राई हो सकती है. एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर लगाएं. जहां मुल्तानी मिट्टी फेस वॉश का काम करेगी तो वहीं एलोवेरा आपकी त्वचा को हाइड्रेट करेगा और नमी बरकरार रखने में मदद मिलेगी. मुल्तानी मिट्टी के आधा चम्मच पाउडर में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए स्किन को क्लीन करें, फिर सादा पानी से चेहरा धो लें.

Share This Article