इंदौर में युवाओं में बढ़ रही नशे की लत पर सोनू सूद ने जताई चिंता, फतेह की सफलता के लिए महाकाल से लिया आशीर्वाद

R. S. Mehta
2 Min Read

इंदौर : प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोमवार को इंदौर पहुंचे। यहां से वे उज्जैन के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की कामयाबी को लेकर बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया। उज्जैन रवाना होने के पूर्व अभिनेता सोनू सूद ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए अपनी आगामी फिल्म फतेह से जुड़ी बातें साझा की। उन्होंने की कहा कि फ़तेह फिल्म 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होगी और फिल्म हिट हो इसके लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना करने आया हूं। सोनू सूद ने कहा कि फिल्म फ़तेह आम जनता की समस्या पर आधारित है।

वही युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर पूछे गए सवाल पर सोनू सूद ने कहा कि ये एक बड़ी समस्या है। सोनू सूद ने इस मामले में चिंता जताते हुए कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और इस मामले में भी इंदौर एक अच्छा संदेश दे सकता है। वही बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के सवाल पर भी सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वही बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि मैं हमेशा से हिंदू भाइयों के लिए सपोर्ट में खड़ा हूं और आगे भी हमेशा खड़ा रहूंगा। इंदौर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद से मिलने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंक एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

Share This Article