बड़वाह के केंद्रीय विद्यालय कैंपस में निकला 12 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप

R. S. Mehta
1 Min Read

खरगोन। मध्यप्रदेश के बड़वाह जयंती माता रोड़ स्थित केंद्रीय विद्यालय में बीती रात एक करीब 12 फीट लंबा अजगर निकलने से गार्डों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वाइल्ड लाइफ वार्डन टोनी शर्मा ने पहुंचकर रेस्क्यू किया है। टोनी शर्मा ने सोमवार सुबह 11:30 बजे बताया कि रविवार रात 11 बजे सेंटर स्कूल के गार्डों ने सूचना दी कि स्कूल के कैंपस मे एक अजगर  दिखाई दिया है।

जिनकी सूचना पर डिप्टी रेंजर नरेंद्र सिंह मंडलोई को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचे व तलाश करने पर अजगर स्कूल की नर्सरी क्लास रुम के सामने दिखाई दिया। जहां से रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में करीब 10 से 12 फिट लंबे मादा अजगर का रेस्क्यू किया गया। करीब 35 से 40 किलो वजनी मादा अजगर शिकार की तलाश में स्कूल कैंपस में आ गई थी। टोनी ने बताया कि मादा अजगर को सोमवार सुबह उसके प्राकृतिक आवास जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया है।

Share This Article