बांग्लादेश में हालात बेकाबू, चिन्मय दास की सुनवाई से पहले वकील पर हमला, ICU में भर्ती

R. S. Mehta
4 Min Read

इस समय बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा देखी जा रही है. हाल ही में देश में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसी के बाद से देश में उनकी रिहाई को लेकर मांग उठ रही है. आज 3 दिसंबर को उनकी जमानत को लेकर सुनवाई होनी है. इसी बीच अब इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधाराम दास ने सोमवार को दावा किया कि चिन्मय दास का केस लड़ने वाले वकील रमन रॉय पर बुरी तरह से हमला किया गया और वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

राधाराम दास के मुताबिक, रॉय की एक ही गलती है जिसकी वजह से उन पर हमला हुआ वो यह है कि वो प्रभु चिन्मय का केस लड़ रहे हैं. साथ ही राधाराम दास ने बताया कि इस्लाम धर्म के कट्टरपंथियों ने वकील के घर में तोड़फोड़ की. कोलकाता के इस्कॉन के प्रवक्ता ने बताया कि वकील रॉय इस हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं और वो फिलहाल ICU में हैं और जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Share This Article