पुलिस का पहरा और जाम… राहुल और प्रियंका गांधी संभल के लिए निकले

R. S. Mehta
5 Min Read

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज संभल के लिए निकल गए हैं, लेकिन प्रशासन ने एंट्री की इजाजत नहीं दी है इस बीच राहुल और प्रियंका को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. संभल के जिला अधिकारी ने पड़ोसी जिलों के जिलाधिकारियों को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई है कि राहुल गांधी को सीमा पर रोका जाए. वहीं, दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया है.

पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हुआ है. साथ ही साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रशासन ने संभल के आसपास के चार जिलों, बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर को अलर्ट पर रखा है. वहां के अधिकारियों को राहुल गांधी और उनके साथ आने वाले नेताओं को अपने-अपने जिलों की सीमाओं पर रोकने को कहा है. संभल के एसपी केके बिश्नोई ने भी राहुल गांधी से अपील की है कि वो अपना संभल दौरा टाल दें.

राहुल गांधी के साथ जा रहे कई कांग्रेस नेता

वहीं, कांग्रेस के नेता और सांसद सुबह पार्टी दफ्तर पहुंचे. इसके बाद यहीं से राहुल और प्रियंका भी सम्भल के लिए निकले. वे गाजीपुर के रास्ते 12.30 से डेढ़ के बीच सम्भल पहुंचेंगे. कांग्रेस राहुल गांधी रोके जाने पर प्रशासन से 5 लोगों के साथ या उससे भी कम लोगों के साथ संभल जाने देने की मांग करेगी. संभल प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी शख्स की एंट्री पर रोक लगा रखी है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया था कि सुबह 10 बजे प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा. इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रभारी अविनाश पांडे, मैं और यूपी के हमारे सांसद, हम सभी संभल जाएंगे.

कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा, ‘सरकार हमें क्यों रोक रही है? वह क्या छिपाने की कोशिश कर रही है, उसे किससे डर है? विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें यह देखने का अधिकार है कि देश में क्या चल रहा है. संभल में जो घटना हुई, वह बेहद निंदनीय है. लोग मारे गए हैं. कौन जिम्मेदार है? अगर विपक्ष के नेता घटनास्थल पर नहीं जाएंगे, तो वे संसद में इस मुद्दे को कैसे रखेंगे? हम संभल के हालात देखना चाहते हैं, लेकिन सरकार हमें क्यों रोक रही है? क्या यह तानाशाही नहीं है? राहुल गांधी निश्चित रूप से संभल जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और उनकी आवाज उठाएंगे.’

राहुल गांधी पर गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप

कांग्रेस राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के पीछे कुछ और वजह बता रही है. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी पर गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को फिलहाल संभल जाने से बचना चाहिए.

संभल हिंसा में पाकिस्तान कनेक्शन

इधर, संभल हिसा में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हिंसा के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूसों के इस्तेमाल की बात सामने आई है. संभल हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. फॉरेंसिक टीम को संभल से जो खोखा और मिसफायर कारतूस मिले हैं. उनमें से कुछ पाकिस्तान में बने हैं.

फॉरेंसिक टीम को नालियों से 5 खोखा और 2 मिस फायर कारतूस मिले हैं. ये खोखे पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हैं. सर्च ऑपरेशन में अफसरों की टीम को मौके से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9MM के 2 मिस फायर और 1 खोखा बरामद हुआ है. इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस की टीम अभी सर्च ऑपरेशन कर रही है, लेकिन फॉरेंसिक टीम को हिंसा स्थल पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कारतूस के खोखे मिले हैं. ये खुलासा हिंसा में विदेशी हथियारों के उपयोग और बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है.

Share This Article