WhatsApp का बारकोड यूज किया क्या? अपने हिसाब से बार-बार कर सकते हैं रिसेट

R. S. Mehta
3 Min Read

वॉटस्पऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई मजेदार फीचर्स लेकर आता है. ये फीचर यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होते हैं. वॉट्सऐप किसी को नंबर लेने या देने के झंझट को खत्म करने के लिए बारकोड फीचर लेकर आया, लेकिन ज्यादातर यूजर्स इस फीचर का फायदा नहीं उठा रहे हैं, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि इ फीचर को आप कैसे यूज कर सकते हैं और इससे आपको क्या फायदा हो सकता है. वॉट्सऐप बारकोड आपकी प्राइवेसी मेंटेन करने में आपकी मदद कर सकता है, यहां समझें कि ये कैसे होगा.

बिना नंबर दिए जुड़े वॉट्सऐप पर

बारकोड के जरिए आप किसी को अपना नंबर दिए बिना चैटिंग कर सकते हैं. दरअसल कई बार जल्दबाजी में सामने वाले को अपना नंबर टाइप कर के या बोलकर सुनाना मुश्किल हो जाता है.ऐसे में आप उसे वॉट्सऐप पर दिया अपना बारकोड शेयर कर सकते हैं. इस बारकोड को स्कैन कर के वो आपके साथ वॉट्सऐप चैट में जुड़ सकता है. बारकोड सेंड करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है.

ये प्रोसेस फॉलो करें

इसके लिए बस अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ओपन करना है, वॉट्सऐप ओपन करने के बाद सेटिंग के ऑप्शन में जाएं. सेटिंग में जाने के बाद आपको सबसे ऊपर आपकी प्रोफाइल फोटो और आपका यूजर नेम शो होगा, इसके ठीक नीचे आपका स्टेट्स आता है. वहीं पर राइट साइड में बारकोड आइकन शो होगा, इस पर क्लिक करें.

अब आपकी स्क्रीन पर बड़ा बारकोड आ जाएगा जिसे स्कैन करना आसान होगा. इसके बाद राइट कॉर्नर में सेंड का आइकन शो होगा इस पर क्लिक करें यूजर को सेंड कर दें.

बारकोड रिसेट फीचर

इसमें सबसे अच्छा फीचर है बारकोड रिसेट करने का, अगर आपका बारकोड किसी गलत शख्स के पास सेंड हो गया है, गलत ग्रूप में वायरल हो गया है तो आप इससे छुटकारा पा सकते हैं. आपको बस बारकोड के ठीक नीचे शो हो रहे रिसेट बारकोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका बारकोड रिसेट हो जाएगा.

बारकोड रिसेट करने के कई फायदे हैं- इससे आपके पहले भेजे हुए सभी कोड इनवैलिड हो जाते हैं. भेजे हुए इनवाइट लिंक लंबे समय तक ऐक्टिव नहीं रहते हैं. इसका मतलब उन बारकोड कोई कितना भी स्कैन कर ले आपके वॉट्सऐप चैट में नहीं जुड़ सकेगा. पिछले सभी कोड एक्सपायर हो जाते हैं.

Share This Article