करीना कपूर को फूटी आंख नहीं पसंद आई ये एक्ट्रेस, छोटी सी बात पर बेबो ने सरेआम जड़ दिया था थप्पड़

R. S. Mehta
3 Min Read

फिल्मी दुनिया में एक-दूसरे की तारीफ करना या आलोचना करना आम बात है, लेकिन जब ये आलोचना कैट फाइट में बदलकर सबके सामने आ जाए तो सेलेब्स को जवाब देना भारी पड़ जाता है. बॉलीवुड में कई बार एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट देखने को मिली है. कभी किसी रोल के लिए तो कभी हीरो के लिए. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कैट फाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक एक्ट्रेस ने अपनी को-एक्ट्रेस को सेट पर सरेआम थप्पड़ मार दिया था.

साल 2001 की बात है जब अक्षय कुमार, बिपाशा बसु और करीना कपूर की फिल्म अजनबी आई थी. इस फिल्म में बॉबी देओल भी लीड रोल में थे. अजनबी में बिपाशा बसु और अक्षय कुमार के कुछ इंटीमेट सीन थे, जिसकी चर्चा उस वक्त जोरों पर थी. सबकी जुबां पर सिर्फ बिपाशा का ही नाम था, जबकि फिल्म में करीना भी थीं. कहा जाता है कि इस बात से कहीं न कहीं करीना को असुरक्षा महसूस होने लगी.

करीना ने बिपाशा को कहा काली बिल्ली

करीना और बिपाशा को लेकर कहा तो ये भी जाता है कि उनके बीच की लड़ाई डिजाइनर विक्रम फड़नीस की वजह से हुई. दरअसल विक्रम ने फिल्म में बिना करीना से सलाह लिए बिपाशा की ड्रेस डिजाइन कर दी थी. कहते हैं कि करीना इसी वजह से नाराज थीं. इसी बात को लेकर सेट पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और करीना ने गुस्से में बिपाशा को सबके सामने तमाचा मार दिया और उनको काली बिल्ली भी कहा. उस दौरान ये मामला खूब चर्चा में था.

बिपाशा ने करीना के साथ काम न करने की खाई कसम

इसके बाद साल 2001 में बिपाशा ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर बात की. बिपाशा ने कहा था कि करीना ने इस बात का तिल का ताड़ बना दिया है. उन्होंने बेबो की इस हरकत को बचकाना बताया और कहा कि वो भविष्य में कभी भी करीना के साथ काम नहीं करेंगी. वहीं करीना का कहना था कि बिपाशा को जो भी फेम मिला है, वह सेट पर हुई इस लड़ाई की वजह से मिला है.

Share This Article