दमोह में अनियंत्रित होकर पलटा बोलेरो ,शराब कंपनी के मैनेजर की दर्दनाक मौत

R. S. Mehta
1 Min Read

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में तेजगढ़ थाना क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया आपको बता दें कि तेंदूखेड़ा शराब कंपनी के मैनेजर की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह घटना मंगलवार – बुधवार की रात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनका हरदुआ गांव के पास एक वाहन अचानक पलट गया जिसमें कुछ लोग दब गए थे। जब घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो वाहन पलटा हुआ था और उसमें दो लोग दबे हुए थे।

 दोनों को तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां पर डॉक्टर ने शराब की दुकान के मैनेजर अरविंद सिंह को मृत घोषित कर दिया और उसके सहकर्मी महेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा यह घटना तेजगढ़ थाना क्षेत्र की है।

Share This Article