सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस

R. S. Mehta
3 Min Read

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम बनने जा रहे हैं. राज्यपाल से मिलकर महायुति के नेताओं ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस को अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. कल शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पहले महायुति के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें फडणवीस ने कहा, आज शाम तक मंत्रियों के नाम फाइनल होंगे. मुंबई में कल शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सीएम पद के लिए मेरे समर्थन में चिट्ठी दी. हम तीनों मिलकर फैसला करेंगे. हमें विश्वास है कि एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होंगे. सीएम, डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द हैं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने राज्यपाल से मुलाकात की है. शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए पत्र दिया है. राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5.30 बजे पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा. हमने जनता से जो वादे किए हैं, ये सरकार उन वादों को पूरा करेगी.

क्या बोले अजित पवार और एकनाथ शिंदे?

महायुति के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, हम महाराष्ट्र में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. पार्टी से संबंधित गतिविधियों को महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे. वहीं, शिवसेना मुखिया एकनाथ शिंदे ने कहा, मुझे खुशी है कि हमारी सरकार और हमारी टीम ने ढाई साल में जो काम किया है, वो उल्लेखनीय है. ये काम इतिहास में दर्ज होगा.

क्या कल शपथ लेंगे? सवाल पर शिंदे का रिएक्शन

जब एकनाथ शिंदे से ये पूछा गया कि क्या वो भी कल शपथ लेंगे? इस पर उन्होंने कहा, सब्र रखिए शाम तक बताएंगे. इसी बीच अजित पवार ने कहा कि मैं तो लूंगा कल शपथ. इस पर महायुति के तीनों प्रमुख नेता हंसने लगे.इसके बाद शिंदे ने कहा, इन्होंने सुबह भी साथ में शपथ ली थी और अब शाम को भी शपथ लेंगे.

क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?

वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं.मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद, ये हमारे लिए टेक्निकल मामला है. हम लोग आज तक संयुक्त रूप से निर्णय लेते रहे हैं.मैने एकनाथ शिंदे से कल विनती की है कि वो सरकार में रहें. उनकी ओर से सकारात्मक परिणाम होगा और अजित पवार भी शपथ लेंगे. दिल्ली दौरे को लेकर उन्होंने कहा, मैं किसी से मिलने नहीं, अपने काम से गया था.

Share This Article