संभाग स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता में ग्वालियर ने गुना की टीम को बड़े अंतर से दी शिकस्त

R. S. Mehta
2 Min Read

गुना।: मध्य प्रदेश के गुना जिले में खेली जा रही संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ग्वालियर ने गुना की टीम को बड़े अंतर से शिकस्त दे दी है। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि गुना और ग्वालियर के बीच खेले जाने वाला यह मैच रोमांचक होगा, लेकिन खिलाडिय़ों के प्रदर्शन से निराशा हाथ लगी है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस गुना के बास्केटबॉल मैदान पर संभाग स्तरीय स्पर्धा जारी है। गुरुवार को प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ग्वालियर और संभाग की टीमों के बीच मैच शुरु हुआ।

 लेकिन ग्वालियर की टीम शुरुआत से ही हावी रही। हाफ टाइम तक ग्वालियर ने 22 गोल करते हुए बढ़त बना ली, तब तक गुना की टीम केवल 14 गोल कर सकी थी। इस तरह खेल खत्म होने पर ग्वालियर ने 23 के मुकाबले 41 गोल करते हुए गुना को बड़े मार्जिन से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ग्वालियर की ओर से प्रिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 16 अंक अर्जित किए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं गुना की ओर से पल्लवी ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 15 अंक अर्जित किए। हालांकि वे टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं।

Share This Article