Google Maps ने तो दे दिया धोखा, इस इंडियन नेविगेशन ऐप को करें ट्राई

R. S. Mehta
3 Min Read

हाल ही में हुई एक दुखद घटना ने गूगल मैप्स की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गुरुग्राम से बरेली जा रही एक कार ने गूगल मैप्स के जरिए रास्ता चुना और आधे-अधूरे पुल पर चढ़ गई, जिससे कार रामगंगा नदी में गिर गई और तीन लोगों की जान चली गई. इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या गूगल मैप्स पूरी तरह से सुरक्षित है और सही रास्ता दिखाता है? क्या भारत के लोकल नेविगेशन ऐप्स इस मामले में बेहतर साबित हो सकते हैं?

ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां गूगल मैप्स ने लोगों का गलत रास्ता दिखाया. इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा, और कुछ मामलों में तो लोगों की जान ही चली गई. आजकल कहीं जाने के लिए नेविगेशन ऐप की तो बहुत जरूरत होती है, तो क्या हम गूगल मैप्स पर ही निर्भर रहें या किसी इंडियन नेविगेशन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं? मार्केट में एक इंडियन ऐप है, जो आपको बेहतर नेविगेशन सर्विस दे सकती है.

Mappls: इंडियन नेविगेशन ऐप

भारत की पॉपुलर नेविगेशन ऐप ‘Mappls Mapmyindia’ ऐप आपको बेहतर नेविगेशन सर्विस दे सकती है. गूगल मैप्स की जगह आप चाहें तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए मैपल्स मैपइंडिया ऐप के फीचर्स के बारे में जानते हैं.

भारतीय सड़कों की गहरी समझ: Mappls Mapmyindia, भारत की सड़कों और ट्रैफिक की बेहतर समझ रखता है. भारत में नए-नए हाईवे और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं. इसके अलावा लोकल रोड और गलियों का भी डेवलमेंट चलता रहता है. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ये ऐप अपने डेटाबेस को अपडेट करता रहता है.

लोकल लैंग्वेज सपोर्ट: यह ऐप कई भारतीय भाषाओं में काम करता है. इससे भारत के अलग-अलग राज्यों और इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए इसका इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है.

ऑफलाइन मैप्स: इस ऐप में आप ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी आप आसानी से नेविगेट कर सकते हैं.

ज्यादा डिटेल्ड जानकारी: यह ऐप न केवल मेन रोड बल्कि छोटी गलियों और गली-मुहल्लों की भी डिटेल्ड जानकारी देता है.

इंडियन यूजर्स के लिए डिजाइन: Mappls Mapmyindia को भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जैसे कि सड़कों के गड्ढे, रोड कंस्ट्रक्शन का काम, टोल प्लाजा, पेट्रोल पंप और एटीएम की जानकारी इस ऐप पर मिलती रहती है.

Mappls ऐप इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम ‘नेविगेशन विद इंडियन कॉन्स्टेलेशन’ (NavIC) के जरिए काम करता है. अगर आप गूगल मैप्स के बजाय किसी और ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो रियल टाइम डेटा अपडेट की खूबी वाले इस नेविगेशन ऐप को ट्राई कर सकते हैं.

Share This Article