ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारी टीम इंडिया, सिर्फ 98 गेंदों में मिली शिकस्त

R. S. Mehta
4 Min Read

भारत की महिला टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है. इसका पहला मुकाबला गुरुवार 5 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम बेहद बुरा हाल किया और महज 98 गेंदों में हरा दिया. 50 ओवर के इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 100 रन पर ढेर हो गई. इस आसान से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर महज 16.2 ओवर में हासिल कर लिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. मेगन शट इस मुकाबले की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं. उन्होंने महज 6.2 ओवर में महज 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

नहीं काम आई गेंदबाजों की लड़ाई

टीम इंडिया 100 रन पर ऑल आउट होने के बाद उसके जीतने की उम्मदी कम ही लग रही थी. लेकिन गेंदबाजों ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. 101 रन के छोटे लक्ष्य को डिफेंड करने के लिए उतरी भारतीय टीम की ओर रेणुका सिंह ठाकुर और सायमा ठाकोर ने गेंदबाजी की शुरुआत की. पहले 5 ओवर में दोनों ने कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 23 रन दिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने काउंटर अटैक शुरू किया.

इसका फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया और 52 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट चटका लिए. वहीं 97 के स्कोर तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को ढेर कर दिया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था और 16.2 ओवर में 101 गेंद में लक्ष्य का हासिल कर लिया. भारत की ओर से रेणुका ने 7 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट हासिल किया. वहीं प्रिया मिश्रा ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

फ्लॉप रही बल्लेबाजी

ब्रिसबेन के मैदान पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. लेकिन बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका. 7 ओवर के अंदर भारत ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए. स्मृति मंधाना ने केवल 8 रन और शेफाली वर्मा की जगह खेल रहीं प्रिया पूनिया महज 3 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद करीब 1 साल टीम में वापसी कर रहीं हरलीन देओल ने 34 गेंद में 19 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 31 में 17 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 में 23 रन बनाए, दीप्ति शर्मा ने 1 रन और रिचा घोष ने 35 गेंद में 14 रन बनाए.

इन 3 खिलाड़ियों ने किया बुरा हाल

ऑस्ट्रेलिया की ओर से 3 खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का बुरा हाल कर दिया. पहले 31 साल की अनुभवी तेज गेंदबजा मेगन शट ने गेंदबाजी से जलवा बिखेरा. फिर डेब्यू कर रहीं 21 साल की जॉर्जिया वॉल ने बल्ले से दम दिखाया. शट ने 6.2 ओवर में महज 3 की इकॉनमी से 19 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किया. उनकी सटीक लाइन लेंथ ने भारतीय बल्लेबाजों को गलत शॉट खेलने पर मजबूर किया. वहीं 101 रन चेज करते हुए जॉर्जिया ने नाबाद 42 गेंद में 46 रन ठोक दिए. उनके अलावा ओपनर फोल लिचफील्ड ने 29 गेंद में 35 रन बनाए.

Share This Article