बिना ड्राइवर बेकाबू होकर दौड़ा यूरिया से भरा ट्रक, गाय की मौत, चपेट में आए कई वाहन

R. S. Mehta
2 Min Read

गुना : गुना जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित ऊमरी गांव में उस समय हड़कंच मच गया जब एक ट्रक बिना ड्राइवर के ही बाजार में दौड़ने लगा और देखते ही देखते कई वाहनों को टक्कर मार दी। एक गाय को कुचल दिया। ट्रक का रौद्र रूप देखकर गांव के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गया।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को गुना से यूरिया की खेप लेकर बमोरी जा रहा ट्रक क्रमांक यूपी 77 एन 9534 दोपहर 2 बजे ऊमरी पहुंचा था। ट्रक का चालक ऊमरी में रुककर नाश्ता करने के लिए होटल पर चला गया। अचानक ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आई और वह तेज गति से अपने आप ही चलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने सबसे पहले एक गाय को रौंदा, इसके बाद हाथ ठेला को टक्कर मारी, एक बोलेरो वाहन को साइड से टक्कर मारते हुए मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया।

ट्रक का रौद्र रूप देखकर पूरे बाजार में हड़कंच देखने को मिला। लोग अपनी सुरक्षा की चिंता करते हुए यहां-वहां भागने लगे। इसी बीच लोगों के आक्रोश से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन जिन लोगों का नुकसान हुआ था वे ऊमरी पुलिस चौकी पहुंच गए और ट्रक चालक से अपनी नुकसान की भरपाई करने की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दुर्घटना में मारी गई गाय का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं कुछ आवेदकों की शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article