जोश और उत्साह के बीच कभी-कभी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसका दर्दनाक उदाहरण झारखंड के गुमला जिले में देखने को मिला. एक छोटी सी चूक ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया और चंद मिनटों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार दो अन्य लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब दो बजे रांची से सिमडेगा एक शादी समारोह में शामिल होने गए पांच लोग वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनकी स्विफ्ट कार (नंबर- JH 01CY 7869) ने गुमला जिले के बसिया थाना अंतर्गत बसिया मोड़ के पास खड़ी बीड़ी पत्तों से लदी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
हादसे में 3 युवकों की मौत, 2 गंभीर घायल
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा रांची से सिमडेगा लौटते वक्त हुआ, जब कार ने खड़ी बीड़ी पत्तों से लदी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. मरने वालों की पहचान रांची के पिस्का मोड़ स्थित हेशल देवी मंडप रोड के रहने वाले प्रवीण कुमार, पवन साहू और रतन घोष के रूप में हुई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो युवकों की पहचान असीम घोष और विश्वजीत घोष के रूप में की गई.
समय पर मदद मिलती तो बच जाती जान
इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया था, लेकिन मदद समय पर नहीं पहुंच पाई. यदि एंबुलेंस समय पर मौके पर पहुंचती तो शायद तीनों मृतकों की जान बचाई जा सकती थी. इस घटना ने न केवल शादी के जश्न को मातम में बदल दिया, बल्कि पूरे रांची और सिमडेगा जिले में शोक का माहौल बना दिया.
झारखंड में सड़क हादसों का बढ़ता खतरा
गुमला में हुआ यह हादसा एक और दर्दनाक घटना की याद दिलाता है, जब पिछले महीने 21 नवंबर को हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र में एक और भीषण सड़क हादसा हुआ था. उस हादसे में कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी. लगभग डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इन हादसों से यह साफ है कि सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता और सुरक्षा उपायों की बेहद आवश्यकता है.