पहले मायके, अब ससुराल में कांड… भाई बनकर आए दो युवकों ने विवाहिता से किया गैंगरेप, पीड़िता ने बताया दर्द

R. S. Mehta
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र से एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि एक दिन मायके से दो युवक पहुंचे और भाई बनकर युवती के ससुराल वालों से बातचीत की और घुलमिल गए. एक दिन मौका मिलते ही उन्होंने युवती के साथ गैंगरेप किया और धमकी देते हुए फरार हो गए. युवती ने एडीजी से मामले में शिकायत की है.

एडीजी डॉ केएस प्रताप कुमार को युवती ने बताया कि मेरी शादी कुछ दिन पहले झंगहा थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक से हुई है. मायके में रहने के दौरान दो युवक मेरे पीछे अक्सर पड़े रहते थे. मौका देखा छेड़खानी भी करते थे, लेकिन मैं उनसे किसी तरह से अपनी इज्जत बचती रही. इसी दौरान मेरी शादी हो गई. शादी के बाद अचानक वह दोनों एक दिन मेरी ससुराल पहुंच गए और ससुराल वालों से बताया कि मैं आपकी बहू के मायके का हूं. उसी गांव में हम लोगों का भी घर है. रिश्ते में हम भाई लगते हैं.

पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़िता ने बताया कि ससुराल के लोगों ने जब यह बात सुनी तो उन तथाकथित भाइयों से मुझे मिलने के लिए भेज दिया. वह दोनों हैवान एकांत देखकर छेड़खानी करने लगे. मैंने विरोध किया तो वह लोग वापस चले गए. उस समय लोक लाज के डर के नाते मैंने किसी को नहीं बताया. उसके बाद वह दोनों अक्सर मेरे ससुराल में आने लगे. कोई ना कोई बहाना करके मिलने की कोशिश करते.

आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी

बीते गुरुवार को भी मेरे घर अचानक वह दोनों पहुंच गए और मेरे पति को पूछते हुए अंदर आ गए. इस दौरान घर पर कोई नहीं था. सभी लोग काम से बाहर गए थे, जब उन लोगों घर को सुनसान देखा तो दोनों छेड़खानी करने लगे. मेरे विरोध के बाद भी मेरे साथ बारी- बारी से रेप किया और जाते समय धमकी भी दी कि किसी को बताया तो सभी को जान से मार दूंगा. उसके बाद बाद वह दोनों मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद में मैंने अपने पति को बताया, जहां पुलिस ने हमारी सुनवाई नहीं की. एडीजी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share This Article