छोटे सरकार हत्याकांड: इनामी शूटर समेत 6 आरोपी गिरफ्तार… पटना STF की बड़ी कामयाबी

R. S. Mehta
3 Min Read

बिहार के वैशाली जिले में पुलिस और पटना STF ने मिलकर छोटे सरकार हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दानापुर कोर्ट में हुए अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार हत्याकांड में ये सभी आरोपी हैं. इसमें मुख्य आरोपी मिथलेश कुमार भी शामिल है जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था. एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ये कामयाबी हासिल की है.

दरअसल, 15 दिसंबर 2023 को दानापुर कोर्ट में पेशी के दौरान अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने मिथलेश कुमार पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था.

शादी समारोह में आना पड़ा भारी

सूचना मिली थी कि मिथलेश कुमार किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए वैशाली जिले में आया हुआ है. इस दौरान वहां जमकर फायरिंग भी की गई थी. इस सूचना के आधार पर वैशाली DIU की टीम, वैशाली थानाध्यक्ष और STF की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की योजना बनाई. जैसे ही घेराबंदी की खबर अपराधियों को मिली, वे कार में सवार होकर भागने लगे.

वाहन में लगा था पुलिस का जाली स्टिकर

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 7 मोबाइल, एक राउटर, दो XUV वाहन और एक जाली सिमकार्ड बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से बातचीत करते थे, जो बरामद किए गए हैं. वाहन पर पुलिस का स्टिकर लगा था, जिसको लेकर पुलिस ने अलग से FIR दर्ज किया है.

मामले पर पुलिस का बयान

वैशाली के एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य अपराधी मिथलेश कुमार दानापुर कोर्ट में छोटे सरकार की हत्या में शामिल था और फरार था. मिथलेश कुमार पर हत्या और लूट समेत एक दर्जन से अधिक मामलों में आरोप हैं.

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर नवादा गांव निवासी मिथलेश कुमार, सरैया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी रोशन कुमार, सदर थाना क्षेत्र के अल्कापुरी निवासी पवन कुमार, जैतपुर नवादा के दीपक कुमार, सदर थाना क्षेत्र के पताही निवासी मनीष कुमार और बरुराज थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी रोशन कुमार मिश्रा शामिल हैं.

कबुलनामे में शूटरों ने किया खुलासा

गिरफ्तार शूटरों ने कबूल किया कि उन्हें छोटे सरकार की हत्या के लिए सुपारी मिली थी. सुपारी के पैसे मिथलेश कुमार के जरिए दिए गए थे. छोटे सरकार के खिलाफ हत्या समेत कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज थे.

छोटे सरकार की हत्या दानापुर कोर्ट में पेशी के दौरान दिनदहाड़े परिसर में ही की गई थी. घटना के समय पुलिस ने हत्या में शामिल शूटर समरजीत कुमार उर्फ सैम और तहसील जलाल उर्फ एड्डी को पकड़ा था. दोनों गोबसाही प्रभात नगर मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं.सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Share This Article