मारना विराट को था, मारा गया सुनील… दिल्ली के फर्श बाजार हत्याकांड में नया खुलासा, हाशिम बाबा गैंग पर मर्डर का शक

R. S. Mehta
4 Min Read

दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में हुए मर्डर का शक पुलिस को गैंगस्टर हाशिम बाबा गैंग पर है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेंस के करीबी हाशिम बाबा की गैंग ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

पुलिस की मानें तो शूटर्स विराट नाम के शख्स को मारने आए थे, लेकिन गलती से सुनील जैन को मार दिया. दोनों शूटर पर कई आपराधिक मुकदमें पहले से दर्ज हैं. दोनों शूटर यमुनापार के रहने वाले हैं, जो लंबे वक्त से हाशिम बाबा गैंग से जुड़े हुए हैं. जहीर और गोलू नाम के शूटर्स पर हत्याकांड का शक है. जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है. हत्याकांड में 9 mm और 7.61 mm पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था.

पुलिस तफ्तीश के मुताबिक, दिवाली में हुए डबल मर्डर का बदला लेने आए बदमाशों ने गलती सुनील जैन का मर्डर कर दिया. तफ्तीश में पता चला है की बीती दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को फर्श बाजार थाना इलाके में एक चाचा भतीजा आकाश शर्मा और ऋषभ की हत्या हुई थी. हत्याकांड में एक नाबालिग को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था, नाबालिग के पिता का नाम भी विराट है. ऐसे में पुलिस को पूरा शक है कि नाबालिग के पिता विराट का मर्डर करने आए हाशिम बाबा गैंग के दोनों बदमाशों ने गलत फहमी में सुनील जैन का मर्डर किया है.

बहरहाल सीसीटीवी कैमरों की मदद से शूटरों की पहचान हो गई है. दोनों की बहुत जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जिस समय सुनील जैन की हत्या की गई थी उस दौरान उनके साथ सुमिन नाम का शख्स भी उनकी स्कूटी पर ही था. अब सुमित ने पुलिस को जो बताया है उसने सभी को हैरान कर दिया है. सुमित को बताया है कि हत्या वाले दिन दो आरोपी नीले रंग की अपाची बाइक से आए थे. सुमित और सुनील के पास पहुंचने के बाद बाइक पर बैठे एक बदमाश ने पूछा था कि तुम दोनों में से विराट किसका नाम है. इसके बाद सुमित ने बदमाशों को बताया था कि उनमें से कोई विराट नहीं है.

सुमित का कहना है कि इसके बाद ही बदमाशों ने सुनील को गोली मार दी और वहां से फायरिंग करते हुए भाग गए. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने कारोबारी सुनील को चार गोली मारी थी.इस फायरिंग में सुनील की मौत हो गई थी. सुनील बर्तन का व्यापार करते थे.

यमुना स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में सैर के लिए गए थे सुनील

शाहदरा डीएसपी ने इस हत्याकांड को लेकर बताया था घटना उस समय हुई थी जब शनिवार की सुबह बर्तन कारोबारी सुनील अपने साथी सुमित के साथ यमुना स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में सैर करने के लिए गए थे. इसी दौरान उनके ऊपर फायरिंग की गई. इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस के पास पीसीआर कॉल आई थी. बाद में जांच में पता चला था कि उन्हें बाइक पर आए दो बदमाशों ने गोली मारी है.

Share This Article