राइजिंग राजस्थान समिट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा-10 साल में विदेशी निवेश दोगुना हुआ

R. S. Mehta
4 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान पहुंचे हैं. पीएम ने यहां राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने देश के विकास को रेखांकित करते हुए कहा, 10 साल में विदेशी निवेश दोगुना हुआ है. पीएम ने आगे कहा, राजस्थान, दिल्ली और मुंबई जैसे इकोनॉमी के दो बड़े सेंटर को जोड़ता है. राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के पोर्ट्स को नॉर्थ भारत से जोड़ता है.

पीएम ने कहा, हम यहां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का विकास कर रहे हैं. यहां लगभग दो दर्जन इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जा रहे हैं. इससे राजस्थान में इंडस्ट्री लगाना आसान होगा. इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. पीएम मोदी ने टूरिज्यम को लेकर बात की . उन्होंने कहा, राजस्थान भारत के टूरिज्यम मैप का प्रमुख केंद्र है. यहां इतिहास भी है और सुंदर झीलें भी हैं. यहां के गीत-संगीत, खान-पान उसके लिए जितना कहा जाए उतना कम है.

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोग राजस्थान आना चाहते हैं. 2014 से 2024 के बीच 10 साल में भारत में 7 करोड़ से ज्यादा विदेशी टूरिस्ट आए हैं. भारत ने अनेक देश के टूरिस्ट को ई-वीजा की सुविधा दी है.

पीएम मोदी ने टूरिज्म के विकास को सामने रखा

भारत में आज डोमेस्टिकटूरिज्म भी नए रिकॉर्ड बना रहा है. पीएम मोदी ने कहा, इन क्षेत्रों में आपका निवेश राजस्थान के टूरिज्म सेक्टर को ताकत देगा और आपका बिजनेस भी बढ़ाएगा. आज दुनिया को एक ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है जो बड़े संकट के दौरान भी मजबूती से चल सके. इस के लिए भारत में व्यापक Manufacturing Base का होना जरूरी है. इस के लिए भारत ने मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया है. भारत लो कोस्ट मैन्युफैक्चरिंग पर बल दे रहा है. राजस्थान से बीते साल करीब 84 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट हुआ है. PLI स्कीम के चलते करीब सवा लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है.

MSME की ग्रोथ पर पीएम ने बात की

लाखों युवाओं को रोजगार मिले हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं सभी निवेशकों से आग्रह करूंगा, राजस्थान के मैन्युफैक्चरिंग ताकत को भी जरूर एक बार एक्सप्लोर करें. Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises के मामले में राजस्थान भारत के टॉप 5 राज्यों में से एक है. पीएम ने आगे कहा, मुझे खुशी है कि राजस्थान में नई सरकार बनते ही नई MSME पॉलिसी लेकर आ गई और भारत सरकार भी उन्हें मजबूत कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा, 5 करोड़ MSME को केंद्र सरकार ने फोर्मल इकोनॉमी से जोड़ा है. छोटे उद्योग को 7 लाख करोड़ रुपये की मदद दी गई है. MSME की यह बढ़ती ताकत राजस्थान के विकास को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी. हम आत्मनिर्भर भारत के नए सफर पर चल चुके हैं. आत्मनिर्भर भारत का यह विजन ग्लोबल है और उसका प्रभाव भी ग्लोबल है.

पीएम मोदी ने कहा, बीते 10 वर्षों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था की साइज को करीब-करीब डबल किया है. बीते 10 वर्षों में भारत का एक्सपोर्ट भी डबल हो गया है. 2014 से पहले की दशक में तुलना में बीते दशक में FDI भी दोगुना से डबल हुआ है. पीएम ने आगे कहा, आने वाले अनेक सालों तक भारत दुनिया के युवा देशों में रहने वाला है.

हरियाणा का भी करेंगे पीएम दौरा

पीएम मोदी आज राजस्थान के बाद हरियाणा के दौरे पर जाएंगे. पीएम दोपहर 2 बजे हरियाणा के पानीपत पहुंचेंगे. पानीपत में पीएम एलआईसी की बीमा शक्ति योजना को लॉन्च करेंगे. साथ हीवो महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे.

Share This Article