WhatsApp की ग्रुप चैट में खुलेगी पोल, फेसबुक-इंस्टा की तरह ऑनलाइन-ऑफलाइन का लगेगा पता

R. S. Mehta
2 Min Read

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स लेकर आता रहता है. हाल में वॉट्सऐप के बीटा वर्जन पर एक नया फीचर देखा गया है जो कि यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा. ये वॉटस्ऐप का ऑनलाइन काउंटर है. इस फीचर के जरिए यूजर्स को पता चल सकेगा, कि ग्रुप के कितने मेंबर ऑनलाइन हैं और कितने ऑफलाइन हैं. इसके लिए इंडिविजुअल चैट्स में जाकर ऑनलाइन स्टेट्स चेक नहीं करना पड़ेगा. ये फीचर कब और कैसे एक्टिव होगा इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.

वॉट्सऐप का ऑनलाइन काउंटर फीचर

ये नया फीचर आपको ग्रुप के नाम के नीचे ही सभी ऑनलाइन मेंबर के बारे में दिखा देगा कि वो ऑनलाइन है या नहीं. वॉट्सऐप का ये नया फीचर WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.25.30 पर दिखा है. WABetaInfo ने इस बात की जानकरी X पोस्ट में भी शेयर की है.

नया फीचर

अब आप शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में ग्रुप के नाम के नीचे ऑनलाइन मेंबर की संख्या को देख आसानी से देख सकते हैं. इस पहले आप केवल ग्रुप चैट के टॉप बार में ग्रुप मेंबर्स का नाम और करेंट ऐक्टिविटी ही शो होती थी. नए अपडेट में वॉट्सऐप ने इसे रिप्लेस कर दिया है, अब आप ये चेक देख सकेंगे कि ग्रुप के कितने मेंबर्स का वॉट्सऐप ओपन है और ऑनलाइन हैं. ध्यान दें कि ये फीचर फिलहाल अपने टेस्टिंग फेज में हैं जल्द ही इन्हें यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है.

वॉट्सऐप पर आने वाला है ये फीचर

ऊपर बताए गए फीचर के अलावा वॉट्सऐप एक और फीचर पर काम कर रहा है. जल्द ही ये मोर फीचर को शुरू करने वाला है इसमें यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म्स से आसानी से कनेक्ट हो सकेंगे. वॉट्सऐप का कंटेंट इंस्टाग्राम-फेसबुक ही नहीं दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकेंगे.

Share This Article