जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया आपको बता दें कि मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है, इस हादसे में 20 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए और 8 की हालत गंभीर है, घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर पिकअप वाहन में सवार थे और मटर तोड़ने के लिए जा रहे थे।
अमरपुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित हुआ और पलट गया, जिससे यह हादसा हो गया। पिकअप वाहन में सवार कुछ लोगों को मामूली चोट आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद घर रवाना कर दिया है। वहीं गंभीर घायल हुए आठ लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।