इंदौर: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के बीच रविवार शाम को लाइव कंसर्ट में खूब धमाल मचाई। दिलजीत दोसांझ ने श्री महाकाल की जय जय कार के साथ मंच पर शुरुआत की। शो की टिकट ब्लैक होने पर दिलजीत ने कहा कि मेरा कसूर थोड़ी है। टिकट ब्लैक हो रही है अब कोई 10 रु. की टिकट लेकर 100 रु. में बेच देगा तो कलाकार का क्या कसूर है।
इस दौरान दिलजीत ने अपने प्रोग्राम को मशहूर शायर राहत इंदौरी के नाम किया और एक उनके नाम का शेर भी सुनाया। वहीं मीडिया से कहा जितने इल्जाम लगाना है लगा लो मुझे बदनामी का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कोई आरोप प्रत्यारोप कोई अब शुरू नहीं हुआ है जब से भारत में सिनेमा है तब से 10 का 20 होता आ रहा है।
वहीं दिनभर विरोध के बाद शाम को भी बजरंग दल के कार्यकर्ता आयोजन स्थल के पास डटे रहे। प्रशासन ने रात 10 बजे तक आयोजन की अनुमति दी थी। हालांकि तय समय पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद बजरंग दल ने विरोध खत्म किया और मांग पूरी करने के लिए प्रशासन का आभार जताया। बता दें कि दल बजरंग ने शनिवार को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के खिलाफ इंदौर में विरोध प्रदर्शन किया था।
विश्व हिंदू परिषद (वीपी) के सदस्य यश बचानी ने पहले कहा था कि बजरंग दल कॉन्सर्ट के विरोध में उतर सकता है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे शराब के स्टॉल और मांसाहार के स्टॉल को लेकर ज़्यादा विरोध जताया था। उनका कहना था कि सभ्य परिवार की महिलाएं और युवतियां शामिल होंगी, इसलिए यह वहां से हटाया जाए और कलेक्टर के आदेश के बाद उनको हटा दिया गया।