दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम बांसाकला के हरसिद्धि माता मंदिर में बीती रात चोरी का मामला सामने आया है,चोर मंदिर की दान पेटी से हजारों की नगदी चुराकर फरार हो गए। मंदिर के पुजारी द्वारा घटना की जानकारी गांव के वरिष्ठ लोगों सहित पथरिया पुलिस को चोरी की वारदात की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
हरसिद्धि माता मंदिर के पड़ोस में रहने वाली वृद्ध महिला राधारानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की बीती रात मंदिर से ताले तोड़ने की आवाज आ रही थी जब पास जाकर देखा तो चारों चोर पीछे के गेट से भाग खड़े हुए। पुजारी ने यह भी बताया है कि करीब तीन वर्ष से मंदिर की दान पेटी का ताला नहीं खुला था, दान पेटी में जमा सारा पैसा चोर ले गए। घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने दान पेटी को मंदिर से करीब 100 फीट दूर फेंक दिया था और दान पेटी छोड़कर फरार हो गए। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी है।