खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी की सबसे बड़ी नहर में स्कूटी सवार मां बेटी गिर गईं, आपको बता दें कि यह हादसा मोरटक्का में ओंकारेश्वर रोड़ पर हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर सुनकर नहर में कूद कर मां को बचा लिया लेकिन बेटी का पता नहीं चल पाया है, 2 घंटे की सर्चिंग के बाद गोताखोरों को स्कूटी मिल गई। आपको बता दें की नहर में स्कूटी पर सवार मां बेटी गिर गई थीं।
अभी नहर में लड़की की तलाश जारी है बताया जा रहा है की स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी, मोरटक्का पुलिस का कहना है कि यह घटना रविवार की है,ओंकारेश्वर की रहने वाली प्रमिला गोस्वामी अपनी 18 साल की बेटी भूमिका के साथ स्कूटी पर सवार होकर ओंकारेश्वर की तरफ जा रही थी तभी नहर में स्कूटी गिर गई।