सूरजपुर में टीका लगाने के बाद ढाई महीने के बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

R. S. Mehta
1 Min Read

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में ढाई माह के बच्चे की मौत पर परिजनों ने स्वास्थ्य अमले पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। जहां परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत टिका लगने के कारण हुई है, दरअसल रामानुजनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में ढाई माह के बच्चे को शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के लिए परिजन ले गए थे, जहां स्वास्थ्य अमले के द्वारा टीका लगाने के दूसरे दिन बच्चे की तबियत बिगड़ गई।

जिसकी जानकारी स्वास्थ्य अमले को देने के बाद भी गंभीरता नहीं दिखी और आज सुबह बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बीएमओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा, फिलहाल पुलिस ने भी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article