धर्मांतरण का दबाव बनाने से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सास, ससुर, पत्नी समेत 5 गिरफ्तार

R. S. Mehta
1 Min Read
धमतरी : धमतरी जिले के ग्राम पोटीयाडही में एक युवक ने पत्नी द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाएं जाने से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फांसी लगाने वाले युवक का नाम लीनेस साहू (30) था। लीनेस का शादी 7 सितंबर 2023 में करुणा साहू के साथ हुई थी। लीनेस ने और उनके माता-पिता और अन्य परिजनों के द्वारा प्रताड़ित होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ली थी।

युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपने व्हाट्सएप के स्टेटस में धर्मांतरण को लेकर उनके ऊपर बनाए जा रहे दबाव का जिक्र किया गया था। वहीं मृतक लीनेश साहू के परिजनों की शिकायत के आधार पर अर्जुनी थाना में इसकी शिकायत भी की गई थी।

इसी के आधार पर अर्जुनी थाना पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों के बयान के आधार पर और मृतक युवक के मोबाइल में डाले हुए स्टेटस को देखते हुए मृतक युवक की पत्नी करुणा साहू, सास, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। साथ ही धर्मांतरण के लिए दबाव डालकर प्रताड़ित करने के आरोप में अर्जुनी पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article