महिला व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 60 लाख रुपए ठगी का मामला, बैंक अकाउंट देने वाले चार आरोपी क्राइम ब्रांच ने पकड़े

R. S. Mehta
2 Min Read

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पिछले दिनों महिला व्यापारी को फर्जी तरिके से डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 60 लाख रुपए ठगने के मामले में क्राइम ब्रांच ने मेहर और सूरत से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आपको बता दें पिछले दिनों एक महिला व्यापारी को जेट एयरवेज़ के मालिक नरेश गोयल का नाम लेकर ED और मनी लॉन्डरिंग के तहत घर में फ़र्ज़ी तरीक़े से डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी की गई थी, इस मामले में महिला साइबर क्राइम में शिकायत की थी पुलिस ने इस मामले में मेहर और सूरत से चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।इस मामले में क्राइम ब्रांच के DCP राजेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला को RBI, सीबीआई और पुलिस का अधिकारी बन फिर उसके बाद ED मनी लॉन्डरिंग वह अन्य तरीक़े से दबाव बनाकर डिजिटल अरेस्ट किया गया था। जिससे महिला को बहुत ज़्यादा डराया धमकाया गया था और अकाउंट फ्रीज करना और मुक़दमे दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी देकर 1 करोड़ 60 लाख रुपये ठग लिए थे।

ठगों ने महिला की एक करोड़ की एफडी भी तुड़वा दी थी इस पूरे मामले में अकाउंट उपलब्ध कराने वाले मैहर के राकेश बंसल और उसके पिता और सूरत के दो सामान्य युवकों प्रतिक और अभिषेक को गिरफ़्तार किया है। मैहर के पिता – पुत्र ने जो अकाउंट ठगों को उपलब्ध कराए थे उसमें 10 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ ,वहीं सूरत में पकड़े गए दोनों युवकों के अकाउंट में 5, लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ पुलिस ने चारों आरोपियों को रिमांड पर लिया है और मुख्य आरोपी तक पहुँचने की कोशिश कर रही है, पूरे मामले में पुलिस आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है।

Share This Article