दिल्ली: कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी गृह मंत्री की, स्कूलों को बम की धमकी मिलने पर केजरीवाल का अमित शाह पर हमला

R. S. Mehta
3 Min Read

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है. जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें आरके पुरम, पश्चिम विहार और मयूर विहार फेज-1 स्थित स्कूल शामिल हैं. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने इसको लेकर चिंता जताई है साथ ही राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

केजरीवाल ने कहा है कि आज सुबह पता चला कि दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली की कानून व्यवस्था दिन ब दिन बदतर होती जा रही है. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घटनाएं रोज हो रही है. उन्होंने कहा कि चारों तरफ महिलाएं असुरक्षित हैं और अब बच्चे भी सुरक्षित नहीं है ये बेहद चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि ये सब पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी ऐसी धमकियां मिली हैं.

Share This Article