बीच सड़क पर ही फूट-फूटकर रोने लगे राजद विधायक मुकेश रोशन… जानें वजह

R. S. Mehta
3 Min Read

बिहार की राजनीति में राजद विधायक मुकेश रोशन बराबर चर्चा में रहते हैं. बिहार विधानसभा का कोई भी सत्र हो, मुकेश रोशन अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. मुकेश रोशन महुआ से राजद के विधायक हैं, लेकिन इसी मुकेश रोशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी भावुक हैं और उनकी आंखें नम हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुकेश रोशन रो रहे हैं.

दरअसल अपनी राजनीतिक पारी को 2015 में महुआ विधानसभा क्षेत्र से शुरू करने वाले तेज प्रताप यादव ने एक बयान दिया था. इस बयान के बाद से ही मुकेश रोशन की आंखे नम हैं. तेज प्रताप यादव रविवार को महुआ गये हुए थे.

वहां मीडिया से बातें करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ उनका पुराना विधानसभा क्षेत्र है. यहां उन्होंने काफी काम किया है. तेज प्रताप ने महुआ में मेडिकल कॉलेज और सडकों के निर्माण का भी जिक्र किया.

Share This Article