खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकले सोने-चांदी के जेवर,78 लाख कैश, विदेशी मुद्रा भी निकली

R. S. Mehta
1 Min Read

इंदौर: इंदौर में मौजूद विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में इन दिनों दान पेटियों को खोलकर दान की राशि की गिनती की जा रही है। दान पात्रों की गिनती लगातार तीसरे दिन जारी रही। तीसरे दिन 22 लाख रुपये दान पात्रों से निकले। इसके साथ ही अब तक प्राप्त राशि का कुल आंकड़ा 78 लाख 88 हजार पर पहुंच गया है। इसके साथ ही कई भक्तों ने सोने चांदी के जेवरात भी भगवान गणेश को अर्पित किये हैं।

मंदिर के पुजारियों ने गुरुवार को बताया कि अभी कुछ दिनों तक और दान पेटी से निकली दान राशि को गिना जाएगा। उम्मीद है कि इस बार दान की राशि कई गुना तक बढ़ सकती है। मंदिर पुजारी का कहना है कि मंदिर परिसर में 43 दान पेटियां अलग-अलग स्थान पर लगाई गई हैं। इसमें से मुख्य स्थानों पर रखी गई दान पात्रों की गिनती का क्रम जारी है।

गिनती का काम, मंदिर प्रबंध समिति, बैंक कर्मी और नगर निगम कर्मचारी के माध्यम से किया जा रही है। विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में कई विदेश श्रद्धालु भी दर्शन करने पहुंचे हैं। ऐसे में हमेशा दान पात्र में से विदेशी करंसी भी निकाली है।

Share This Article