रात में सोने से पहले बस खा लें ये एक चीज, मिलेगी सुकून की नींद

R. S. Mehta
3 Min Read

पूरा दिन बिजी शेड्यूल के बाद रात को हर कोई चैन की नींद लेना चाहता है. इसके लिए एक्सपर्ट्स कई सुझाव भी देते हैं. जैसे रात को सोने से पहले 3 घंटे पहले खाना खाना. कुछ देर टहलना या मेडिटेशन करना. कुछ लोग इन नियमों को फॉलो भी करते हैं. लेकिन व्यस्त दिनचर्या के बाद कई लोग ऐसे हैं जिन्हें ये सब करने का वक्त ही नहीं मिलता. रात को सोते वक्त उन्हें अच्छी और गहरी नींद भी नहीं आती.

अगर आप भी बिजी लाइफस्टाइल के कारण इन नियमों को फॉलो नहीं कर पा रहे हैं. तो घबराइए नहीं. आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी खाने की चीज के बारे में बता रहे हैं. जिसे खाने के बाद आपको सुकून की नींद मिल सकती है.

रात को खाने के बाद खाएं ये एक चीज

रात को खाना खाने के बाद ज्यादातर लोग कुछ मीठा खाना पसंद करते हैं. या फिर वो दूध, नट्स का सेवन करते हैं. लेकिन आपको रात के डिनर के बाद सौंफ खाने की आदत डालनी चाहिए. जी हां, सौंफ ही वो चीज हैं जिसे रात को खाकर आप चैन और सुकून की नींद पा सकते हैं. सौंफ खाने के कई फायदे हैं. आइए आपको इसके फायदों के बारे में बताते हैं.

नींद में सुधार: सौंफ खाने से गैस और एसिडिटी की समस्या में फायदा मिलता है. डिनर के बाद कुछ लोग गैस-एसिडिटी से परेशान रहते हैं. ऐसे में अगर वो सौंफ का सेवन करते हैं तो उन्हें इससे राहत मिलती है. सौंफ गैस्ट्रिक एंजाइमों का उत्पादन करने में मदद करता है, जो पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है. इसके अलावा सौंफ में बेटोनिनयानी नींद को बढ़ावा देने वाले हार्मोन के उत्पादन में भी हेल्प करता है. जिससे आपको अच्छी नींद मिलती है.

स्ट्रेस लेवल कम होता है: कई लोग रात को स्ट्रेस से परेशान रहते हैं. ऐसे में आपके लिए सौंफ फायदेमंद हो सकती है. सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट और प्राकृतिक फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं, जो स्ट्रेस कम करने में मदद करते हैं. ऐसे में आप रिलैक्स महसूस करते हैं और रात को आराम से सो सकते हैं.

डिटॉक्सिफिकेशन: रात को सौंफ खाने से बॉडी भी डिटॉक्सिफाई होती है. बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन से आपके सेहत भी अच्छी रहती है और आपकी स्किन भी हेल्दी रहती है. साथ ही आप सुबह ताजगी के साथ उठते हैं.

Share This Article