कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स धड़ाम, एक झटके में निवेशकों के डूबे 7 लाख करोड़

R. S. Mehta
2 Min Read

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 1100 अंक टूटकर 80230 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ़्टी में भी 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिख रही है. बैंकिंग, आईटी, एनर्जी शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट आई है. बाजार की भारी गिरावट में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए हैं.

यही हाल मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स का भी है जहां रौनक गायब है और दोनों ही सेक्टर्स के इंडेक्स भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल एक स्टॉक भारती एयरटेल तेजी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि 29 शेयर गिरावट में हैं. सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील और SBI के शेयरों में है.

ये है गेनर और लूजर्स

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा गिरावट हुई. दूसरी ओर भारती एयरटेल, नेस्ले, अडानी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.

निवेशकों के 7 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों को 6.82 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 651.33 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले कारोबारी सत्र में 458.15 लाख करोड़ रुपये रहा था.

Share This Article