जौनपुर के घर से भागकर कहां गई अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया? सामने आया CCTV फुटेज

R. S. Mehta
3 Min Read

AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Case Update) में पत्नी निकिता सिंघानिया सहित चारों आरोपी गिरफ्तार हैं. बेंगलुरु पुलिस जब निकिता (Nikita Singhania) के मायके में दबिश देने पहुंची तो वहां उन्हें ताला लटका मिला. पुलिस ने वहां फिर एक नोटिस चस्पा कर दिया और सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें निकिता की मां और भाई दिखे. दोनों जौनपुर के एक होटल पहुंचे थे. होटल में निकिता की मां ने बस पानी पिया और थोड़ी देर रुककर बेटे के साथ वहां से कहीं चली गईं.

होटल मालिक की मानें तो जब निकिता की मां निशा सिंघानिया वहां आई थीं तो उसे उनके बारे में नहीं पता था. वो काफी डरी हुई दिख रही थीं. उन्होंने कहा- हम परेशान काफी परेशान हैं. अस्पताल जा रहे हैं. इसके बाद होटल मालिक ने उन्हें पानी पीने को दिया. वो वहां थोड़ी देर ठहरीं. फिर उनका बेटा आया. दोनों फिर बाइक पर बैठकर कहीं चले गए. दोनों कहां गए ये होटल मालिक को नहीं पता.

बेंगलुरु पुलिस से पहले स्थानीय पुलिस भी बुधवार को निकिता के घर पहुंची थी. लेकिन तब तक सभी फरार हो चुके थे. उससे थोड़ी देर पहले दोनों कुछ लोगों को घर से निकलते दिखे थे. फिर वो लोग होटल गए. होटल मालिक ने कहा- मुझे उनके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी. वो काफी परेशान दिख रही थीं. इसलिए मैंने उनसे परेशानी का कारण पूछा. पीने को पानी दिया फिर वो चली गईं.

मंगलवार को जब कुछ मीडियाकर्मी निकिता के घर पहुंचे थे तब उसकी मां निशा और भाई अनुराग छत पर खड़े दिखे. उन्होंने तब कहा था- हम यहां कुछ नहीं बताएंगे. जो भी बात होगी वो सबके सामने कोर्ट में ही होगी. हम पर जो भी इल्जाम लगाए गए हैं, वो बेबुनियाद हैं. जिन्होंने भी हम पर ये इल्जाम लगाए हैं, सभी को कोर्ट के सामने ही जवाब देंगे. निकिता के वकील ने भी कहा- मैं अपने क्लाइंट की कोई जानकारी नहीं दे सकता.

जल्द हिरासत लिए जाएंगे आरोपी

बेंगलुरु पुलिस जल्द ही चारों आरोपियों को हिरासत में लेगी. उनके पूछताछ करेगी. फिर उन्हें कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेगी. मामले में जांच जारी है. अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया के मां, भाई और चाचा पर गंभीर आरोप लगाए थे. वीडियो के जरिए कहा था कि निकिता ने 9 फर्जी केस उनके खिलाफ दर्ज करवाए हैं. वो निकिता और उसके परिवार को पैसे दे देकर थक चुके हैं. इनकी डिमांड खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. तंग आकर फिर अतुल ने सोमवार को सुसाइड कर लिया.

Share This Article