सर्दियों में पहनें ये स्टाइलिश पंजाबी सूट, सिंपल लुक भी लगेगा खूबसूरत

R. S. Mehta
3 Min Read

सर्दियों में अगर आप कंफर्ट के साथ स्टाइल चाहती हैं तो पंजाबी सूट पहनें.इस मौसम में आपको ठंड से बचने के साथ-साथ स्टाइल स्टेटमेंट को फॉलो करना उतना ही जरूरी होता है. ऐसे में आपकी विंटर वार्डरोब में पंजाबू सूट को शामिल कर सकते हैं. आजकल साड़ियों की तरह पंजाबी सूट में कई सारे ट्रेंडिंग डिजाइन मार्केट में आ गए हैं.

साड़ी या वेस्टर्न आउटफिट से बोर होने के बाद आप सूट को कैरी करें. अगर आप बेहतरीन और स्टाइलिश सूट्स की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे सर्दियों में कौन-कौन से पंजाबी सूट आपके फैशन सेंस को फ्लॉन्ट कर सकते हैं.

वूलन पंजाबी सूट

वूलन (ऊनी) पंजाबी सूट सर्दियों के लिए सबसे बेस्ट होते हैं. ये सूट ठंड के मौसम में हवा पास नहीं होने देते. वूलन सूट हल्के होते हुए भी ठंड से बचाव करते हैं. इनमें आप कढ़ाई वाले सूट पहन सकती है. इसमें कई सारे पेस्टल कलर्स भी आ रहे हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार कलर्स को चुन सकती हैं.

कश्मीरी कढ़ाई वाले पंजाबी सूट

कश्मीरी कढ़ाई वाला पंजाबी सूट भी सर्दियों में एक शानदार विकल्प हो सकता है. इस तरह के सूट में खूबसूरत कश्मीरी कढ़ाई होती है जो देखने में काफी सुंदर लगती है. कश्मीरी सूट सर्दियों में आपके फैशन को एक नया लुक देते हैं. ये सूट आमतौर पर मखमल या वूलन कपड़े से बनाए जाते हैं, जो ठंड से बचाव के लिए परफेक्ट होते हैं. इनके साथ आप कश्मीरी शॉल या स्टोल कैरी कर सकती हैं.

फ्लीस और माइक्रोफाइबर पंजाबी सूट

अगर आप हलके और आरामदायक कपड़े पसंद करती हैं, तो फ्लीस या माइक्रोफाइबर से बने पंजाबी सूट एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. ये सूट हल्के होते हैं, लेकिन ठंड से पूरी बचाव करते हैं.फ्लीस कपड़े बहुत मुलायम होते हैं. इस कपड़े से बने सूट में अलग-अलग डिज़ाइनों और रंगों के ऑप्शंस हैं.

सिल्क या रेशमी पंजाबी सूट

सर्दियों में रेशमी या सिल्क पंजाबी सूट भी बहुत अच्छे लगते हैं. सिल्क के कपड़े ठंड के मौसम में भी आपके शरीर को गरम रखते हैं. रेशमी सूट में अक्सर पारंपरिक पंजाबी कढ़ाई की गई होती है. इनमें हल्के रंग और ब्राइट डिजाइन होते हैं, जो किसी भी खास मौके पर पहने जा सकते हैं.

पंजाबी सूट विद जैकेट्स

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए पंजाबी सूट के साथ जैकेट्स या कोट पहनने का चलन बढ़ रहा है. आप अपने पंजाबी सूट के साथ एक कोट या जैकेट पहन सकती हैं, जो न केवल आपको गर्म रखेगा बल्कि एक बेहतरीन फैशनेबल लुक भी देगा.

Share This Article