शिवपुरी में मेडिकल संचालक के घर 50 लाख की चोरी, परिवार शादी की खरीदारी करने गया था दिल्ली

R. S. Mehta
2 Min Read

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना कस्बे में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने एक घर से 16 लाख रुपए नगद और करीब 42 तोला सोना चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जांच शुरू की। इसके साथ ही फिंगर प्रिंट की टीम भी जांच में शामिल की गई है।

फरियादी ने बताया कि वह अपनी पत्नी सीमा के साथ अपने मकान के पहले माले पर रहते थे, जबकि उनके छोटे भाई मुकेश जैन अपने परिवार के साथ निचले माले पर रहते थे। कमलेश ने बताया कि वह झांसी से ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, जबकि उनके भतीजे ने उन्हें फोन पर चोरी होने की सूचना दी। घर में चोर छत से घुसे थे और उन्होंने कमरे और अलमारियों के ताले तोड़कर घर से 16 लाख रुपए और लगभग 42 तोला सोना चुरा लिया।

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। यह घटना गुरुवार रात की है, आपको बता दें कि बदमाश अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखा 16 लख रुपए नगद और करीब 42 तोला सोना चोरी करके ले गए हैं।

Share This Article