देवास में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,18 लोगों पर मामला दर्ज

R. S. Mehta
1 Min Read

देवास/सोनकच्छ। मध्य प्रदेश के देवास जिले में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जमीन के विवाद में दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, सोनकच्छ थाना क्षेत्र के जलेरिया गांव के पास ईंट-भट्टे में जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस विवाद के दौरान कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सोनकच्छ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है की पांच लोग गंभीर घायल हैं ,जिन को इलाज के लिए देवास जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 18 लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article