शादाब से नाम बदलकर रखा माही…हिंदू लड़की से की दोस्ती, फिर शुरू हुआ प्रताड़ना का खेल; FIR दर्ज

R. S. Mehta
3 Min Read

मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाली एक हैरतअगेंज मामला सामने आया है. इंदौर में रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम बता कर सोशल मीडिया पर एक हिंदू युवती से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की. ऐसे में जब युवती को लड़के की असलियत का पता चला तो उसने उसकी पिटाई कर दी.

जानकारी के मुताबिक दोस्ती करने के बाद हिंदू युवती उसके साथ कई जगहों पर घूमती रहती, लेकिन इस दौरान एक दिन वह हिंदू युवती को लेकर विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित एक माल में लेकर पहुंचा और वहां पर युवक के कुछ दोस्त मिले. ऐसे में जब उन्होंने मुस्लिम युवक को उसके असली नाम शादाब उर्फ माही से बुलाया तो युवती के सामने युवक की सच्चाई सामने आई.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवती को बचाया

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने जब युवक के साथ आगे जाने का विरोध किया तो मुस्लिम युवक शादाब उर्फ माही ने उसकी जमकर पिटाई की. ऐसे में जब हिंदू युवती की पिटाई की जानकारी बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर को लगी तो वह मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर युवती को बचाया.

थाने में लिखवाई शिकायत

बजरंग दल कार्यकर्ताओं हिंदू युवती को लेकर विजयनगर थाने पर शिकायत लिखवाई. पुलिस ने इस पूरे मामले में युवती की शिकायत पर आरोपी युवा शादाब उर्फ माही के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को बताया कि शादाब ने सोशल मीडिया पर माही नाम बताकर उसे दोस्ती की. युवती ने बताया कि शादाब ने उसकी कुछ अश्लील वीडियो और फोटो भी लिए थे. ऐसे में जब उसकी असलियत सामने आई तो उसने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

पीड़िता ने इस दौरान यह भी जानकारी दी की शादाब उर्फ माही ने कई और हिंदू युवतियों से हिंदू नाम बता कर ही दोस्ती की है. और उनके भी अश्लील फोटो और वीडियो मोबाइल में सेव कर कर रखे हैं. पीड़िता ने बताया कि जो भी लड़की उसकी बातों में नहीं आती वह उन्हें बदनाम करने के लिए उनके अश्लील वीडियो और फोटो को वायरल कर देता था. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द ही शादाब उर्फ माही को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

Share This Article