नहीं रहे पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन, तबला मेस्ट्रो ने 73 की उम्र में ली आखिरी सांस

R. S. Mehta
2 Min Read

 अपने तबले की धुन से सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाला चला गया. संगीत जगत के लिए बहुत दुखद खबर सामने आई है. तबला मास्टर जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक समय ऐसा था जब जाकिर हुसैन के कंसर्ट में एक अलग ही महफिल नजर आती थी. बड़े-बड़े संगीतकारों संग उनकी जुगलबंदी का दर्शक आनंद लेते थे. उनके तबला बजाने के अंदाज की दुनिया कायल थी. वे अपनी फील्ड के सबसे बड़े उस्ताद थे. लेकिन 73 साल की उम्र में पद्म विभूषण जाकिर हुसैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

उस्ताद जाकिर हुसैन अपनी फील्ड के सबसे बड़े उस्ताद थे. उनके हुनर का लोहा सभी ने माना. भले ही पिछले काफी समय से वे भारत में नहीं रह रहे थे और अमेरिका शिफ्ट हो गए थे लेकिन वे हर एक देशवासी के दिलों में बसते थे. इससे पहले जाकिर हुसैन के बहनोई अयूब औलिया ने उनकी सेहत बिगड़ने की जानकारी फैंस संग साझा की. इसके अलावा जाकिर के करीबी दोस्त और मुरलीवादक राकेश चौरसिया ने भी पिछले हफ्ते जाकिर हुसैन की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया था. उन्होंने बताया था कि जाकिर हुसैन ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं.

जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता उस्ताद अल्लाह राखा देश के नामी तबलावादक थे. वे पंडित रवि शंकर और उस्ताद जाकिर हुसैन जैसे महान कलाकारों संग जुगलबंदी करते थे. पिता अल्लाह राखा की राह पर ही चलते हुए उस्ताद जाकिर हुसैन ने संगीत को ही अपना करियर चुना और उसे ही अपना जीवन भी बना लिया.

Share This Article