मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सपत्नीक किए श्री महाकाल के दर्शन, नंदी हाल में बैठकर की पूजा अर्चना

R. S. Mehta
2 Min Read

उज्जैन : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में अपनी पत्नी के साथ आशीर्वाद लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री सोरेन ने गर्भगृह के बाहर देहरी से भगवान महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद लिया और कहा कि “जहां पूरी दुनिया का सिर झुकता है, वहां दर्शन करने इसी उम्मीद से आए हैं कि बाबा महाकाल मानव जीवन को बेहतर मार्गदर्शन दें।”

दर्शन के बाद मुख्यमंत्री कुछ समय नंदी हॉल में बैठे और ध्यान लगाया। मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा और आकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री को पूजन विधि संपन्न कराई। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने उन्हें भगवान महाकाल का प्रसाद और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

दर्शन के बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “जैसे-जैसे समय मिलता है, हम इन पवित्र स्थानों पर जाना पसंद करते हैं। बाबा महाकाल का साम्राज्य पूरी पृथ्वी पर है। हमारी भी इच्छा है कि उन जगहों पर जाएं, जहां पूरी दुनिया श्रद्धा से सिर झुकाती है।”

महाकाल लोक के विकास कार्यों से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री सोरेन ने झारखंड में भी बेहतर विकास कार्यों की बात की। उन्होंने बाबा बैजनाथ और महाकाल को जोड़ने पर भी चर्चा की और कहा कि इस विषय पर यदि कोई चर्चा होती है तो वे जरूर शामिल होंगे।

Share This Article