इंदौर में जुआ खेल रहे भाजपा पार्षद समेत 5 गिरफ्तार, ढ़ाई लाख कैश जब्त

R. S. Mehta
1 Min Read

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में गार्डन में जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दबिश में भाजपा पार्षद समेत पांच लोगों को पकड़ा है जिनसे पास से ढाई लाख रुपये व अन्य सामग्री जब्त की है। बता दें पूरा मामला इंदौर के कनाड़ीया थाना क्षेत्र के बरसाना गार्डन का है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जिस पर टीम बनाकर पुलिस ने दबिश दी और मौके पर से भाजपा पार्षद सहित 5 जुआरियों को पकड़ा है। इनसे पास से ढ़ाई लाख रुपए पुलिस ने बरामद किया है।

थाना कनाड़िया के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी जिस पर पुलिस ने दबिश दी है। पुलिस ने पांचों जुआरियों से ढ़ाई लाख रुपए बरामद किए और अन्य सामग्री भी ज़ब्त की है। पुलिस अब इनसे पूछताछ करने में जुटी है।

Share This Article