खंडवा के नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा, मिनी ट्रक व कार की टक्कर, 1 की मौत

R. S. Mehta
1 Min Read

खंडवा: खंडवा में नवनिर्मित नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक कार ड्राइवर की मौत हो गई। कार रॉन्ग साइड पर थी और बुरहानपुर की तरफ जा रही थी। सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टक्कर के बाद कार पलट गई। ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया है।

घटना सुबह 8 बजे के करीब डूल्हार फाटा और रूस्तमपुर के बीच ओवरब्रिज पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में तथा रॉन्ग साइड में थी। हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलटी खा गई। ड्राइवर भी कार के नीचे दब गया।

पंधाना टीआई देवड़ा के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिला अस्पताल से गाड़ी नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई गई। मृतक की पहचान राजेश पिता श्रीकृष्ण बालाजी निवासी राजपुरा गेट बुरहानपुर के रूप में हुई है। राजेश के साथ एक अन्य व्यक्ति भी कार में सवार था। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article