इधर छापेमारी में पकड़ी गई करोड़ों की काली कमाई , उधर दुबई में सौरभ शर्मा कर रहा ऐश…लड़कियों के साथ मस्ती करने का वीडियो वायरल

R. S. Mehta
2 Min Read

भोपाल : मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के लोकायुक्त छापेमारी में अथाह संपत्ति मिली है। सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर में छापेमारी में देश में सोने की सबसे बड़ी जब्ती और कई क्विंटल चांदी के अलावा करोड़ों की संपत्ति मिली है। अनुकंपा नियुक्ति पर करीब 7 साल तक कॉन्स्टेबल रहे सौरभ शर्मा पर हो रही इस कार्रवाई के कारण कई नौकरशाह बेनक़ाब हो रहे हैं। सौरभ के तार पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक तक ही सीमित नहीं है।

सौरभ शर्मा का कनेक्शन शराब के कारोबारी, पूर्व सरकार में बड़े पदों पर रहे कुछ आईएएस अधिकारियों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं अथाह संपत्ति का खुलासा होने के बाद मामले में ईडी की एंट्री हो गई है। सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच शुरू कर दी है। ईडी ने लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना में दर्ज एफआइआर के आधार पर मनी लांड्रिंग एक्ट के अंतर्गत प्रकरण कायम कर जांच प्रारंभ की है। इस कार्रवाई से प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है।

इसी बीच सौरभ शर्मा का दुबई में डांस करने का एक वीडियो सामने आया है। जो मानों सरकार को मुंह चिढ़ा कर चुनौती दे रहा है कि मैं दलालों का डॉन हूं। सूत्रों की मानें तो सरकार से जुड़े लोग ही अब सौरभ को बचाने की मुहीम में जुट गये हैं। क्योंकि अगर सौरभ शर्मा पकड़ा जाता है तो कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।

Share This Article