इंदौर में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का माल जलकर हुआ राख

R. S. Mehta
1 Min Read

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। दरअसल यह पूरी घटना सोमवार की है, जहां सांवेर रोड़ स्थित प्लास्टिक की फैक्ट्री में से आस पास के रहने वाले लोगों ने धुआं उठते हुए देखा जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई।

फायर ब्रिगेड की टीम आने के पहले प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और पास में स्थित दूसरी फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में लिया जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।

बहरहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, फ़ायर ब्रिगेड अधिकारी ने सोमवार को बताया है कि फ़ैक्ट्री में आग लगी थी, फ़ायर ब्रिगेड की सूचना पर मौक़े पर पहुंच गए थे अभी तक 40 से 50 टेंकर पानी लग गया है, आग पर काबू पा लिया गया है।

Share This Article