उत्तराखंड: क्रिसमस पर मसूरी और नैनीताल में कैसा रहेगा मौसम?

R. S. Mehta
2 Min Read

आप भी क्रिसमस की छुट्टियों को सेलिब्रेट करने के लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं और मसूरी या नैनीताल जाने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिए कि कड़ाके की ठंड आपका इंतजार कर रही है. जी हां, 24 और 25 दिसंबर को दोनों ही जगह पर आपको कड़ाके की ठंड मिलने के आसार हैं. उत्तर भारत के ज्यादातर लोग इन दिनों पहाड़ों का रुख करते हैं और अपने परिवार के साथ वहीं जाकर छुट्टियां सेलिब्रेट करते हैं.

मौसम विभाग की मानें तो मसूरी में 24 दिसंबर को हल्के बादल छाए रह सकते हैं और कुछ जगह पर बारिश भी देखने को मिल सकती है, वहीं न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक जा सकता है और अधिकतम तापमान 10 डिग्री के आस-पास रह सकता है. 25 दिसंबर की बात करें तो क्रिसमस डे के दिन अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के आसपास हो सकता है.

वहीं नैनीताल की बात करें तो यहां भी 24 दिसंबर को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. यहां पर भी शीतलहर का प्रकोप रह सकता है जिसमें तापमान अधिकतम 9 डिग्री और न्यूनतम तापान 0 डिग्री तक जा सकता है. वहीं 25 दिसंबर को मौसम खुला बने रहने की आशंका है, जहां तापमान अधिकतम 10 डिग्री और न्यूनतम -1 डिग्री तक जा सकता है.

उत्तर भारत में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा और बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में अगले एक दो दिन हल्की बारिश के साथ घना कोहरा बने रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हिमाचल, मध्य प्रदेश और बिहार समेत ज्यादातर प्रदेशों में 27 दिसंबर तक हल्की बारिश की और बादलों की संभावना बनी हुई है.

Share This Article