Instagram Broadcast चैनल कैसे काम करता है, क्या है सही इस्तेमाल

R. S. Mehta
3 Min Read

इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल के जरिए आप अपने फॉलोअर्स से डायरेक्ट कनेक्ट कर सकते हैं. ये एक पब्लिक चैट फीचर है, जिसके जरिए आप अपने फॉलोअर्स को एकतरफा मैसेज सेंड कर सकते हैं. इन मैसेज में टेक्स्ट, वीडियो- फोटो, वॉइस नोट, कोई लिंक या GIF भेज सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो पोल भी करा सकते हैं. यहां जानें कि आपको इंस्टाग्राम के इस फीचर से कैसे फायदा हो सकता है और आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल

  • फॉलोअर्स को हर पल की अपडेट देने के लिए, ब्रॉडकास्ट चैनल को यूज किया जा सकता है. फॉलोअर्स से कनेक्ट करने के लिए आपको ब्रॉडकास्ट चैनल पर लाइव चैट का ऑप्शन भी मिलता है.
  • फॉलोअर्स से फीडबैक हासिल करने के लिए या आइडिया लेने के लिए आप पोल का यूज कर सकते हैं. यही नहीं आप Question फीचर का भी यूज किया जा सकता है.
  • ब्रॉडकास्ट चैनल पर, कई अलग-अलग तरह के मैसेज फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. चैनल को आगे बढ़ाने के लिए और ज्यादा फॉलोअर्स बनाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज या प्रोफाइल पर अपना लिंक शेयर कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने का प्रोसेस

  • इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें. अपना अकाउंट लॉगिन करें. होम स्क्रीन पर राइट साइड में दिए पेपर पेन आइकन पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आप डायरेक्ट मैसेज (DM) सेक्शन में पहुंच जाएंगे.
  • डीएम सेक्शन में राइट साइड में शो हो रहे चैनल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद क्रिएट ब्रॉडकास्ट चैनल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ये करने के बाद चैनल का नाम लिखें, ध्यान रहे कि चैनल का नाम एट्रेक्टिव होना इसके बाद डिस्क्रिप्शन लिखें कम शब्दों में अपने बारे में बताएं. नाम और डिस्क्रिप्शन ऐसा होना चाहिए जिससे आपके फॉलोअर्स को चैनल के बारे में सही जानकारी मिलें.
  • अपने चैनल पर आप टर्म और कंडीशन भी सेट कर सकते हैं. जैसे कि किस टाइप का कंटेंट शेयर किया जाएगा. इंटरैक्शन कैसे किया जाएगा. ये सब आपके कंट्रोल में हो सकता है.
Share This Article