इन तीन किरदारों के इर्द गिर्द घूम रही अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया की कहानी, 7 दिन बाद खुलेगा राज!

R. S. Mehta
6 Min Read

AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस (Atul Subhash Modi) से तो लगभग हर कोई वाकिफ है. इस केस में लोगों को इंतजार है तो बस न्याय का. पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) समेत तीन आरोपी फिलहाल 15 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. 31 दिसंबर को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में उस दिन बेंगलुरु पुलिस खुलासा करेगी कि 15 दिन की पूछताछ में आरोपियों ने क्या-क्या बताया. इसके बाद कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगी. लेकिन अब तक की जांच में सामने आया है कि अतुल और निकिता की कहानी तीन किरदारों के इर्द गिर्द घूम रही है.

ये तीन किरदार हैं- हिना उर्फ रिंकी, रोहित निगम और आरजे सिद्दीकी. जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल और निकिता का केस चल रहा था. वहां से एक कुछ दस्तावेज सामने आए. इन्ही दस्तावेजों में तीन किरदारों का जिक्र है. तो चलिए जानते हैं इन तीन किरदारों के बारे नें डिटेल से…

कहानी का पहला किरदार

पहले किरदार की बात करें तो ये है हिना उर्फ रिंती. निकिता ने जौनपुर कोर्ट को बताया था कि अतुल का बेंगलुरु में रहने वाली हिना उर्फ रिंकी नामक लड़की से अफेयर था. इसके अलावा दो अन्य लड़कियों से भी अतुल के संबंध थे. अतुल अपनी सारी कमाई इन्हीं पर उड़ाते थे. निकिता ने आरोप लगाया- शादी के बाद मैं दो दिन तक अपनी ससुराल में रही, जो कि बिहार के समस्तीपुर में है. फिर मैं अतुल के साथ बेंगलुरु आ गई. यहां मुझे रिंकी और दो अन्य लड़कियों के बारे में पता. निकिता ने कहा- अतुल अय्याशी में सारी सैलरी खत्म कर देते थे. फिर मेरी तनख्वाह को भी छीन लेते थे. मां से पैसे मंगवाती थी तो उन्हें भी छीन लेते थे.

इस पर अतुल ने सफाई दी थी. कहा- हिना उर्फ रिंकी मेरी गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि मेरे दोस्त की बीवी है. दोनों से मैंने निकिता को मिलवाया भी था. निकिता मुझपर गलत इल्जाम लगा रही है. रिंकी से और न ही किसी और लड़की से मेरा कोई अफेयर है. न ही मुझे शराब पीने या किसी और नशे की आदत है कि मैं इन चीजों पर बेवजह पैसा उड़ाऊं.

कहानी का दूसरा किरदार

कहानी में दूसरा किरदार है रोहित निगम. अतुल ने जौनपुर कोर्ट को कहा था- निकिता किसी रोहित निगम नाम के शख्स से घंटों तक बात करती थी. उसे लेकर हमारे बीच लड़ाई झगड़े होते थे. मैंने कई दफा निकिता से कहा कि रोहित से बात न करे. लेकिन निकिता फिर भी उससे बात करती थी. उसका रोहित के साथ अफेयर था.

कहानी का तीसरा किरदार

इस केस में तीसरा किरदार है आरजे सिद्दीकी. अतुल ने कहा था- मैं निकिता को हर महीने पैसा भेजता हूं. लेकिन जिस बैंक खाते में वो पैसा ट्रांसफर करता है वो अकाउंट किसी और शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है. उस शख्स का नाम आरजे सिद्दीकी है. वह लखनऊ का रहने वाला है. इस पर निकिता ने कहा था- मेरा किसी आरजे सिद्दीकी नाम के शख्स से और न ही लखनऊ से कोई लेना-देना है.

इन तीनों किरदारों के बारे में पुलिस पता लगा रही है. मामले में उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और कर्नाटक पुलिस जांच कर रही है. माना जा रहा है कि 31 दिसंबर को इन तीन किरदारों के बारे में भी खुलासा हो सकता है.

अतुल ने किया सुसाइड

9 दिसंबर को अतुल ने बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में फंदा लगाकर जान दे दी थी. मरने से पहले उन्होंने पांच लोगों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था. साथ ही 90 मिनट का एक वीडियो भी बनाया. उसमें उन्होंने बताया था कि पत्नी और ससुरालियों के टॉर्चर के कारण वो यह खौफनाक कदम उठाने को मजबूर हुए हैं. कहा था कि मेरी सैलरी 80 हजार रुपये है. फिर भी मेरी बीवी मुझसे 3 करोड़ रुपये सेटलमेंट के मांग रही है. और 80 हजार रुपये हर महीना मेंटेनेंस का मांग रही है. अतुल ने जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक और पेशकार माधव पर भी सेटलमेंट करवाने के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया.

7 दिन बाद क्या होगा?

10 दिसंबर को अतुल के भाई विकास की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसी सिलसिले में निकिता, निशा और अनुराग की गिरफ्तारी हुई. तीसरा आरोपी यानि निकिता का चाचा फरार था. इससे पहले कि चाचा गिरफ्तार हो पाता, हाईकोर्ट से उसे जमानत मिल गई. फिलहाल निकिता, निशा और अनुराग न्यायिक हिरासत में हैं. अब देखना ये होगा कि 7 दिन बाद मामले में क्या नया खुलासा होता है.

Share This Article