महतारी वंदन योजना विवादों में, सनी लियोनी बोली- मेरी आइडेंटिटी का गलत इस्तेमाल हुआ

R. S. Mehta
2 Min Read

रायपुर : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार की महतारी वंदन योजना की किश्त जारी होने के बाद से यह पूरी योजना लगातार विवादों के घेरे में है। एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर छत्तीसगढ़ में उनकी आइडेंटिटी और नाम का गलत इस्तेमाल कर सरकारी योजना की किश्तें जारी करने का आरोप लगाया है। सनी ने मामले की जांच में पूरी सहयोग करने की बात कही है। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना का लाभ अपात्र लोग लंबे समय से उठा रहे हैं। इस आरोप के सार्वजनिक होने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त किया गया है। योजना के तहत पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना के तहत एक अनोखा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें सनी लियोनी के नाम से बैंक खाता खोलकर योजना का लाभ उठाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने वीरेंद्र जोशी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने आधार कार्ड और बैंक खाते का उपयोग कर सनी लियोनी के नाम से लाभ प्राप्त किया। बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए तहसीलदार और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाई, जो तालूर गांव गई और मामले की छानबीन शुरू की।

कलेक्टर हरिस एस के अनुसार आरोपी वीरेंद्र जोशी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी का इस्तेमाल कर महतारी वंदन योजना में आवेदन किया और अवैध रूप से सरकार से मिल रहे लाभ को अपने खाते में डाला। कलेक्टर ने कहा,‘‘इस मामले में धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है, और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आंगबनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया तथा परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी एवं आंगनबाड़ी प्रर्वेयक प्रभा नेताम को निलंबित कर दिया गया जबकि तत्कालीन जिला कार्यालयीन अधिकारी को नोटिस जारी किया गया।’

Share This Article