सूरत में डबल मर्डर: पत्नी-बेटे का युवक ने किया मर्डर, फिर मां-बाप को चाकू से गोदा; वजह क्या?

R. S. Mehta
2 Min Read

गुजरात के सूरत से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. सूरत के सरताना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी, अपने माता-पिता पर हमला किया और अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इलाके में हुई भीषण सामूहिक हत्या की घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमरेली के सावरकुंडला के रहने वाले स्मिथ गियानी नाम के एक व्यक्ति ने अपने परिवार पर चाकू से हमला किया, जिसमें उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. वहीं उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्मिथ ने अपना गला काटकर खुद भी मरने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया.

माता-पिता का किया जा रहा है इलाज

सरथाना पुलिस ने बताया कि स्मिथ और उनके माता-पिता की चोटों का इलाज किया जा रहा था. वहीं घटना की जांच शुरू कर दी है. पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक स्मिथ और परिवार के बीच आंतरिक कलह है. ऐसे में पारिवारिक दबाव की वजह से स्मिथ ने ऐसा कदम उठाया है. वहीं पुलिस के मुताबिक स्मिथ ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता के बड़े पापा की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी. ऐसे में बड़े पापा के परिवार को आश्वासन देने परिवार के लोग जाते थे.

क्या थी वजह?

इस दौरान उसके और बड़े पापा के परिवार के बीच बहस हो और बड़े पापा के परिवार के लोगों ने स्मिथ के परिवार को अपने घर आने से मना कर दिया. स्मिथ को ये बात बहुत बुरी लगी.ऐसे में उसको ऐसा लगने लगा कि हमारा इस दुनिया में कोई नहीं है, जिस वजह से उसने ये खौफनाक कदम उठाया. वहीं दुखद मामले की पूरी तस्वीर समझने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है माता-पिता के ठीक होने के बाद असली वजह सामने आ सकती है.

Share This Article