सर्दियों में हो गई है पिग्मेंटेशन, तो स्किन पर अप्लाई करें विटामिन सी फेस सीरम

R. S. Mehta
3 Min Read

चेहरे पर मेलानिन जमा होने से पिग्मेंटेशन होने लगती है. पिग्मेंटेशन की डार्कनेस हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकती हैं. पिंपल्स, ड्राई स्किन और सन डैमेज से भी झाइयां यानी पिग्मेंटेशन हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि स्किन केयर में कोई लापरवाही न बरती जाए. काली झाइयों और धब्बों को दूर करने के लिए आप फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं.

आजकल सीरम का इस्तेमाल वैसे भी काफी बढ़ गया है. हर कोई फेस सीरम का इस्तेमाल कर रहा है. इससे एक्ने, पिग्मेंटेशन और ड्राई स्किन की समस्या नहीं होती है. सीरम का इस्तेमाल करने से स्किन से डेड सेल्स निकल जाते हैं. अगर आप भी पिग्मेंटेशन की समस्या का सामना कर रहे हैं तो हम यहां आपको फेस सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप स्किन केयर किट शामिल कर सकती हैं.

Insight हयालूरोनिक एसिड फेस सीरम

पिग्मेंटेशन होने पर इस फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें 2% हयालूरोनिक एसिड और 2% अल्फा अरबुटीन है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ डार्क स्पॉट्स को हटाते हैं. इसे हर तरह की स्किन पर अप्लाई किया जा सकता है. इसे आप ई कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर 349 रुपए में खरीद सकते हैं.

Himalaya ब्राइटिंग विटामिन सी ऑरेंज फेस सीरम

पिग्मेंटेशन को हटाने के लिए विटामिन सी काफी फायदेमंद होता है. आपके चेहरे पर काली झाइयां ज्यादा हैं तो इस सीरम को चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं. इसमें विटामिन सी, नियासिनामाइड और हयालूरोनिक एसिड है- जो स्किन को रेडिएंट और पिग्मेंटेशन फ्री बनाते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करते हैं. आप इसे ऑनलाइन 499 रुपए में खरीद सकती हैं.

Gabit 8% विटामिन सी सीरम

स्किन पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए यह सीरम भी काफी अच्छा है. इसमें अल्फा अरबुटीन और फेरुलिक एसिड होता है, जो पिगमेंटेशन को दूर करता है. विटामिन सी वाले यह सीरम हर तरह की स्किन पर लगाया जा सकता है. ये एक्ने-पिंपल्स से भी लड़ने में मददगार है. इसे आप 617 रुपए में खरीद सकते हैं.

Share This Article