काबुल में भारतीय दूतावास के पास विस्फोट, चार घायल

R. S. Mehta
1 Min Read

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आज सुबह करीब 10 बजे धमाके से दहल गई. काबुल पुलिस कमांडो के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे की सड़क पर और शेख जायद अस्पताल के पास विस्फोट हुआ है, जिसमें चार लोग घायल हो गए. ये अस्पताल काबुल में भारतीय दूतावास के पास है. हालांकि किसी भी भारतीय के घायल होने की खबर नहीं है.

तालिबानी अधिकारियों के मुताबिक हमले के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं है. तालिबान अधिकारी हमले की जांच में जुट गए हैं और घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है.

ये पहली बार नहीं है जब भारतीय दूतावास के पास हमला हुआ हो, इससे पहले भी इस मामले सामने आ चुके हैं. 2020 से भारतीय दूतावास पूरी तरह ऑपरेशनल नहीं है, क्योंकि भारत सरकार ने तालिबान के कब्जे के इसका संचालन काफी हद तक बंद कर दिया है.

Share This Article